Uncategorized
आदिवासी युवती के भाई ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिला के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी ग्राम निवासी सुनील हेंब्रम ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बहन सविता हेंब्रम (17) को ढुंढ़ने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि बहन पिछले 8 दिनों से गायब थी। हमलोग काफी खोजबीन किए तो पता चला कि जुबेर अंसारी उर्फ कारू अंसारी, पिता मुमताज अंसारी ग्राम लकड़मरवा थाना भेलवाघाटी जिला गिरिडीह ने जबरदस्ती उनकी बहन को अपहरण कर ले गया है। जब वे लोग 21 जून को उसके घर पहुंचे तो अपनी बहन को जुबेर अंसारी उर्फ कालू अंसारी के घर में पाया। कहा कि वे लोग आदिवासी समुदाय से हैं। जबकि अपहरण करनेवाला मुस्लिम समुदाय के है। उक्त व्यक्ति पर पुलिस से कानूनी कार्रवाही करने की गुहार लगाई है। 22 जून को दिए जाने की बात कही गई है।