लखनऊ (यूपी)- लखनऊ में एक सौतेले पिता ने बेटी सिमरन के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना सभी को झकझोर कर रख दिया है। सिमरन बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। वह अपने ही घर में सुरक्षित नहीं थी। जिस रिश्ते पर भरोसा होना चाहिए था। उसी ने सिमरन की अस्मिता को तार-तार किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। ये घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि घर में महिलाओं की सुरक्षा किस हद तक है ? क्या हम बेटियों के साथ सुरक्षित माहौल बना रहे हैं ? कितनी सिमरनों को इस दरिंदगी से बचाने के लिए हमें आवाज़ उठानी होगी ? आइए हम सब मिलकर इस मुद्दे पर बोलें, जागरूक हों और बदलाव लाएं ताकि किसी बेटी को फिर ऐसा न सहना पड़े। दूसरी तस्वीर में एक पिता दरिंदे में बदल गया। सिमरन लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। अपने सौतेले पिता विकास पांडेय के डर से घर नहीं आती थी। फिर जब वह घर लौटी तो दरिंदे पिता ने रेप किया और चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव पर नाचा, 20 लातें मारीं। मां, रेखा, चीखें सुनकर पहुंची तो उस पर भी हमला करने की कोशिश की। एक माँ के बयान से खुलासा हुआ कि सिमरन ने क्या झेला।
Related Articles
Check Also
Close