जुनकुंदर में मंदिर अध्यक्ष चंद्रदेव यादव को दी गई श्रद्धांजलि
नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

पंचेत (धनबाद)। जुनकुंदर ब्रह्मस्थान स्थित धर्म उत्थान समिति मंगल मूर्ति धाम के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रदेव यादव के निधन पर मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कथावाचक उत्तम कृष्ण शास्त्री (वृंदावन) भी मुख्य रुप से मौजूद थे। उन्होंने चिठ्ठी ना कोई संदेश आदि गीत के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखा गया। बीसीसीएल के विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता, श्रमिक और मंदिर कमेटी के सदस्य आदि उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वे एक समाजिक कार्यकर्ता के साथ धार्मिक व्यक्तित्व और सफल ट्रेड यूनियन के नेता थे। वे जो ठान लेते थे, करते थे। उनकी कमी समाज को खलेगी। मौके पर संतोष पांडेय, सुभाष सिंह, गुड्डू सिंह, धर्मदेव यादव, रिंटू पाठक, निरंजन यादव, बीरेंद्र अटल, शिवम चौहान, राजेंद्र महतो, धीरेन्द्र सिंह, आर एन सिंह, इंद्रदेव प्रसाद, राजू रक्षित, शंभू चौहान, नागेश्वर रजक, सदन सिंह, श्रीराम पांडेय, मंतोष बल, ललिता देवी, संजय चौहान, मनोरंजन यादव, धर्मेंद्र नोनिया, अनुपमा यादव, कृपा शंकर, ललन यादव, कन्हाई प्रसाद, उपेंद्र चौहान, विजय चौहान, अंगद पांडेय, सोनू राय, बीडी शर्मा, रामप्रवेश ठाकुर आदि थे।