
चिरकुंडा (धनबाद)। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी के चौथे लाइन स्थित बंद आवास से 50 हजार रुपए नगद सहित लाखों की जेवरात चोरी हो गई। भुक्तभोगी आनंद भट्ट पांच दिन पूर्व आवास में ताला बंद कर पटना गए हुए थे। चाबी पड़ोसी को देकर गए हुए थे। लगातार बारिश के कारण वे बुधवार की रात को पड़ोसी आनंद भट्ट के आवास में नहीं सो पाए थे। जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना आनंद भट्ट और चिरकुंडा पुलिस को दी। चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। कहा कि जांच की जा रही है। आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितना रुपए व जेवरात चोरी हुई है। बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश का लाभ चोरों ने उठाया। आनंद भट्ट के आवास के बाउंड्री को फांदकर मुख्य गेट पर लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। कमरा में रखे चार आलमारी की लॉकर, दो ट्रंक, ड्रेसिंग आइना के बोक्स को तोड़ दिया और नगदी सहित जेवरात चोरी कर ली। सामान इधर-उधर फेंक दिया। आनंद भट्ट के संबंधी ने बताया कि चोरों ने करीब 50 हजार नगदी व लाखों की जेवरात चोरी कर ली है। जब आनंद भट्ट पटना से वापस लौटेंगे तभी चोरी का क्लीयर हो सकेगा। चोर इन दिनों बंद घरों को निशाना बना रहा है। एक पखवाड़े के अंदर चोर चिरकुंडा में पांच घरों को निशाना बना चुका है। नेहरु रोड में समीर नायक के बंद घर के खिड़की के ग्रील को कबाड़ कर चोरों ने 8 भरी सोना व 80 हजार नगद चोरी कर ली थी। तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में आवास के ताला को तोड़कर चोरी का प्रयास किया था।