चिरकुंडा में आनंद भट्ट के घर 50 हजार नगदी सहित 12 लाख की जेवरात की चोरी की एफआईआर
चिरकुंडा में जेवरात चोरी

चिरकुंडा (धनबाद)। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी के चौथे लाइन के आवास में हुई चोरी मामले में गृहस्वामी आनंद भट्ट ने शुक्रवार को पचास हजार रुपए नगदी सहित 12 लाख रुपए की जेवरात चोरी की शिकायत थाने में कराई है। बुधवार रात चोरों ने बंद आवास का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिया था। पड़ोसी को चाबी देकर गृहस्वामी सोनपुर बिहार गए हुए थे। लगातार बारिश के कारण पड़ोसी भी घर पर नहीं सोया था। जिसका लाभ उठाकर चोरों ने घटना का अंजाम दिया। सोनपुर से लौटने के बाद भुक्तभोगी ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। कुछ लोगों से पुलिस पुछताछ भी कर रही है। शिकायत में आनंद ने कहा है कि 14 जून को अपने पैतृक ग्राम सरीका, सोनपुर, सारण (बिहार) गए हुए थें। घर की देखभाल करने के लिए पड़ोसी को चाबी देकर गए थे। बारिश के कारण वह घर पर सोने नहीं गया। 18 जून की रात चोरों ने मौका का लाभ उठाकर घटना को अंजाम दिया। सूचना पर शुक्रवार को घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में रखा सभी आलमारी व बक्सा का लॉक टूटा हुआ है। उसमें रखे पचास हजार रुपए नगदी सहित करीब 12 लाख रुपए गायब है। कहा कि चोरी हुई जेवरात में सोने की कान का झुमका एक जोड़ी, सोने की दो अंगुठी, सोने की गले की एक चेन, एक गले का हार, दो कान का टाप्स, एक नथिया, एक मंगलसूत्र,एक जोड़ी हाथ की बाली, एक मांग टीका, चांदी की 13 जोड़ी पायल, दो बीछिया, दो हाथशंकर, दो कमरधनी, दो चाभी रिंग, एक चांदी की प्लेट, एक चम्मच, पांच पान का पत्ता, पांच सुपारी, एक मछली, छह सिक्का शामिल है।