
निरसा (धनबाद)-निरसा क्षेत्र के गंगापुर गांव में जमीन और दुकान विवाद को लेकर शनिवार की सुबह बड़े भाई ने अपने छोटे सहोदर भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है। हालांकि घटना मुर्गा दुकान को लेकर मामूली विवाद से शुरू हुई देखते ही देखते हत्या में तब्दील हो गई। बड़े भाई ने छोटे के सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर घटना को अंजाम दिया। घटना में छोटे भाई की जान चली गई। घटना के बाद से बड़ा भाई फरार है। छोटे भाई की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड को भी बरामद कर लिया है। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए एमपीएल ओपी में केस दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि छोटा भाई प्रशांत एमपीएल में काम करता था। खाली समय में वह मुर्गा की दुकान चलाया करता था। जबकि उसका बड़ा भाई हरमन एमपीएल में विस्थापित कर्मचारी है। वह मुर्गा दुकान खोलने का विरोध कर रहा था। उसका कहना था कि जिस जमीन पर दुकान खोली गई है, वह उसकी है। इसलिए दुकान बंद कर दो। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट हो गई। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को रॉड से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है। एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर भाई ने भाई की हत्या कर फरार हो गया। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।