
चिरकुंडा (धनबाद)। कुमारधुबी स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने शनिवार को यात्रियों के बीच मादक पदार्थों के दुरुपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। जीआरपी प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने यात्रियों को मादक पदार्थ का सेवन न करने, प्लेटफार्म व ट्रेनों में तंबाकू खाकर जहां-तहां न थूकने, धूम्रपान न करने सहित अन्य बातों की जानकारी दी। मादक पदार्थ सेवन से होने वाली नुकसान बताया। रेल यात्रियों के बीच यअभियान सभी स्टेशनों पर चलाया जा रहा है। मौके पर प्रभारी अवधेश कुमार यादव, आरान मुर्मू, डी सिंह, आरपीएफ के एलएन दास, एके यादव आदि थे।