चिरकुंडा के वृंदावन सोसायटी के बंद आवास से 20 लाख नगदी सहित 43 लाख की जेवरात चोरी
वृंदावन सोसायटी में चोरी

चिरकुंडा (धनबाद)। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरु रोड रेलवे साइडिंग लाइन से सटे वृंदावन सोसाइटी के बंद आवास से 20 लाख रुपए नगदी सहित 43 लाख की जेवरात चोरी हो गई। चोरों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़कर व ग्रील को उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामी अविनाश कुमार के ससुर महेश साव ने जब रविवार को मकान में लगे ताला खोला और कमरे में गए तब चोरी की जानकारी हुई। महेश साव ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि अविनाश का पैर टूट जाने के कारण वह 27 मई को पैतृक गांव सीतामढ़ी (बिहार) चले गए थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी पत्नी के साथ अविनाश के घर पर पहुंचे। ग्राउंड फ्लोर का ताला खोलकर जब अंदर गए आंखें फटी रह गई। देखा कि किचन के खिड़की की कांच टूटी हुई है। घर का सारा समान इधर उधर बिखरा पड़ा है। जब उपर तल्ला पर गए तो देखा कि कमरे में रखे तीनों आलमारी का लॉकर भी खुला हुआ है। खोजबीन करने पर देखा कि उसमें रखे सारा सामान चोरी हो गयी है। जिसमें नगदी 20 लाख, सोने की 15 भरी के जेवरात, दो पीस हीरे की अंगूठी, दो हाथ घड़ी शामिल है। दामाद अविनाश ने अपने छोटे भाई की शादी के लिए यह सब जमा कर रखा था। थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर जांच की गई। पुछताछ की गई। कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक अविनाश कुमार घर में ताला बंद कर करीब एक महीने से इलाज के लिए अपने गांव बिहार गए हुए हैं। अब सवाल उठता है कि वृंदावन सोसायटी के सभी घर एक चहारदिवारी के अंदर है। जिसमें 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। बावजूद इस तरह की घटना को चोरों ने बड़ी सफाई से अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि चहारदिवारी को फांद कर चोर सोसायटी के अंदर प्रवेश किया होगा। चिरकुंडा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रही है। चोर बड़े आराम से घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक भी मामले का अबतक उद्भेदन नहीं कर पायी है।