पेटीएम कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय एग्यारकुंड में शिक्षक अभिभावकों की बैठक
अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक

निरसा (धनबाद)। राज्य परियोजना निदेशक रांची के आदेशानुसार मध्य विद्यालय एग्यारकुंड परिसर में पेटीएम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शिक्षक अभिभावक की बैठक हुई। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने की। निपुणभारत कार्यक्रम, एफएलएन की गतिविधियां, खेलकूद में भागीदारी, बाल अधिकार अधिनियम, रेल प्रोजेक्टर, लर्निंग आउटकम, छात्रों की उपस्थिति, छात्रों को मिलने वाली अनिवार्य सुविधाओं, बाल सुरक्षा अधिकारों की जानकारी, माता-पिता के साथ बच्चों के शैक्षणिक व सह शैक्षणिक विकास हेतु पहल, बच्चों के लर्निंग गैप को कम करने के लिए माता-पिता की जिम्मेदारी, विद्यालय में सहज वातावरण का निर्माण, छात्रों को सीखने की प्रक्रिया में सहयोग आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पेटीएम कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों को बाल संसद ने बूके देकर अभिनंदन किया। मौके पर वार्ड सदस्य बालिका कोरा, छवि बाउरी, फुल कुमारी देवी, कपिल रविदास, तपन बाउरी, चंदन बाउरी, अविनाश झा, छप्पन बाउरी, राजेश दास, हराधन बाउरी, भरत कुमार मिश्रा, चांदनी परवीन, अनीता कोरा, जोशना बाउरी, आशा बाउरी, कविता कोडा, वर्षा कोड़ा, शिवानी कोड़ा, रीना बाउरी, टुंपा देवी, संतोषी बाउरी, चंदन कुमार मिश्रा, शिक्षक विदन मंडल, ज्योति कुमारी आदि थे।