Uncategorized

 उच्च विद्यालय मुगमा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीमाटी फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना

प्रभात स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता

निरसा (धनबाद)-मुगमा स्थित प्रभात स्टेडियम में 64 वां सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता व प्रथम लिटिल चैंपियन फुटबॉल टूर्नामेंट एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, बीडीओ मधु कुमारी, उप प्रमुख विनोद दास के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता बुधवार को शुरु हुई। प्रमुख संगीता महतो ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। खेल से हमारी सहनशक्ति, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक कौशल में सुधार होता है। बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि फुटबॉल हमारे शरीर की कसरत है, जो मांसपेशियों की वृद्धि, हड्डियों के घनत्व और जोड़ों के लचीलेपन को बढ़ावा देता है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा तीन इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने कहा कि फुटबॉल खेलने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में कई फायदे होते हैं। यह एक टीम गेम है जो सहनशक्ति, ताकत, समन्वय और टीमवर्क को बढ़ावा देता है। साथ ही तनाव कम कर आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करता है। जिप सदस्य गुलाम कुरैशी के द्वारा दोनों विजेता टीम को फुटबॉल, जर्सी आदि खेल से संबंधित सामग्री अपने निजी कोष से देने की घोषणा की। प्रतियोगिता में एग्यारकुंड प्रखंड क्षेत्र के तीन उच्च विद्यालय व पांच मध्य विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय मुगमा की टीम विजेता और नंदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुंडा के टीम उपविजेता रहे। मध्य विद्यालय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीमाटी की टीम विजेता और मध्य विद्यालय केसरकुराल की टीम उटविजेता टीम रहे। उन्हें सिल्ड, जर्सी एवं प्रशस्ति पत्र अतिथियों के द्वारा दिया गया। मौके पर उपप्रमुख विनोद दास, बीईईओ अशोक कुमार पाल, बीआरपी रहमान अंसारी, मुकेश कुमार महतो, पंकज सिंह ,शिव सागर, तापस पाल ,विनीत सिंह, राजेश बाउरी, कालीचरण कुमार,सुरेंद्र कुमार वर्मा ,रविंद्र पाराशर, सोमनाथ चटर्जी, जितेंद्र प्रसाद, मुख्तार अंसारी ,मो सलीम, विदन मंडल, तुलसीदास तिवारी ,प्रमोद कुमार झा, मुखिया रीता रवानी, शिखा नाग, कार्तिक महतो, विमल रवानी, संदीप सिन्हा, प्रदीप पंडित, आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!