धनबाद भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय में एसीबी ने कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 000 घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

धनबाद (झारखंड)-धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को गुरुवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने डीसीएलआर कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत जमीन संबंधी एक संचिका की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में मांगी गई थी। शिकायतकर्ता का म्युटेशन आवेदन पहले रद्द कर दिया गया था। इसके बाद जब उसने फाइल दुबारा आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो कंप्यूटर ऑपरेटर ने 15 000 रुपये की घूस की मांग की। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी। इसके बाद शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में आरोप पुष्ट होने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही कंप्यूटर ऑपरेटर ने घूस की राशि स्वीकार की। घात लगाए टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद डीसीएलआर कार्यालय में हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई और एसीबी की टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों की तलाशी शुरु कर दी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। संचिकाएं खंगाली जा रही है। एसीबी के इस एक्शन ने न केवल भ्रष्टाचारियों में खौफ पैदा किया है बल्कि सरकारी दफ्तरों में व्याप्त रिश्वतखोरी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।