नशीली दवाइयों की लत कई मायनों में खतरनाक : प्रमोद कुमार झा
नशा मुक्त भारत पर कार्यक्रम

निरसा (धनबाद)-नशीली दवाइयों की लत कई मायनो में खतरनाक हो सकती है। यह दिमाग और शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे हेपेटाइटिस सी जैसे संक्रामक बीमारियां, दौरे और यहां तक की आत्महत्या के विचार जैसी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। उक्त बातें राज्य परियोजना निदेशक रांची के आदेशानुसार मध्य विद्यालय एग्यारकुंड परिसर में गुरुवार को आयोजित नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि अवैध नशीली दवाई का उपयोग तब होता है, जब किसी दवा का उपयोग इच्छित उद्देश्य के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाता है। कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिक, छात्र- छात्राएं, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, माता समिति के सदस्य सहित विद्यालय के शिक्षक विदन मंडल, कुमारी सोना दास ,ज्योति कुमारी, मारुती बाउरी ,अपर्णा बाउरी, दुलाली बाउरी, चंदना बाउरी, ललिता बाउरी, रेणु देवी आदि थे।