चिरकुंडा में किराना दुकान में चोरी, लगातार हो रहे चोरी से दहशत में लोग
नगदी सहित किराना समान चोरी

चिरकुंडा (धनबाद)। नेहरु रोड रेलवे लाईन किनारे पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप स्थित राशन दुकान में रविवार की रात को छह हजार नगदी सहित 20 हजार की किराना समान चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के छत के एस्बेस्टस को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। छत के माध्यम से चोर दुकान में घुसकर छह हजार नगदी के साथ 20 हजार के समान चोरी कर लिया। भुक्तभोगी अमित दास ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि रोजाना की तरह रात करीब नौ बजे दुकान को बंद करके मोहुलडंगाल स्थित घर चला गया था। जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि छत की एस्बेस्टस टूटी हुई है। दुकान के गल्ला में रखे छह हजार सहित किराना समान चोरी हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चिरकुंडा क्षेत्र में इन दिनों चोरों का तांडव बढ़ा हुआ है। एक के बाद एक लोग शिकार हो रहे हैं। पिछले 15 दिनों के अंदर में चिरकुंडा क्षेत्र में कई घरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों की सफलता व पुलिस की विफलता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चिरकुंडा में पुलिस एवं गश्ती दल के प्रति उदासीनता, आक्रोश जगह-जगह चर्चाएं हो रही है। बता दें कि तालडांडा हाउसिंग कॉलोनी में आनंद भट्ट के घर से 12 लाख की चोरी, नेहरु रोड स्थित समीर नायक के घर से 80 हजार नगदी सहित 8 लाख की जेवरात चोरी, थाना प्रभारी के ज्वाइनिंग के दूसरे दिन चिरकुंडा के चर्चित उद्योगपति चौधरी ब्रदर्स के घर करीब एक करोड़ की चोरी, बाउंड्री वॉल से घिरे वृंदावन सोसायटी के अंदर घर से 20 लाख नगदी सहित 43 लाख की जेवरात चोरी हो गई। लेकिन आज तक पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है।